इंटर परीक्षा में दूसरे दिन तीन परीक्षार्थी नकल में निष्कासित

इंटर परीक्षा में जिला प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रहा तथा नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थियो को निष्कासित कर दिया गया। जिला प्रशासन के पहले दिन की सख्ती और नकलचियो पर की गयी कार्रवाई का ही असर रहा कि दूसरे दिन सहमें परीक्षार्थियो ने चीटिंग से गुरेज की। डीपीआरओ योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि दूसरे दिन इस्लामियां हाई स्कूल 1, जवाहर नवोदय स्कूल 1 तथा आरडी काॅलेज 1 को नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया है। जबकि पहले दिन 40 परीक्षार्थियो को निष्कासित किया गया था। दूसरे दिन भी डीएम सहित जिला प्रशासन के अधिकारियो ने सभी परीक्षाकेंद्रो का निरीक्षण किया।जिला के नौ परीक्षाकेंद्रो पर 9665 परीक्षार्थी भाग ले रहे है।

परीक्षार्थी की जाँच करते महिला वीक्षक 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा