शेखपुरा: जमालपुर शराबी कारोबारी के घर उत्पाद बिभाग छापामारी कर 111 बोतल विदेशी शराब को किया जब्त,घर को अधिग्रहण के लिए डीएम को भेजा प्रस्ताव

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शराबबंदी के नयी नीति का असर शेखपुरा में भी शुरू हो गया है । इसकी अलोक के तहत उत्पाद बिभाग ने गुप्त सूचना के आधार जमालपुर मोहल्ले में छापामारी 111 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया। साथ ही उत्पाद बिभाग ने कारोबारी का घर अधिग्रहण के लिए डीएम को प्रस्ताव भी भेजा है। शराब बरामदगी के बाद उत्पाद बिभाग ने पूरे घर को सील कर दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक रंजीब झा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर बीघा मोहल्ले में महेश चौधरी के घर में छापामारी कर पाँच बैग में रखे 750 एमएल के 111 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया है। हालांकि जब टीम छापामारी करने पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर छापेमारी में मिले उक्त सभी शराब के बोतलों को बरामद कर लिया गया है। चूँकि शराबबंदी के नयी नीति के तहत घर को अधिग्रहण के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है ।फिलहाल शराब को जब्त कर पूरे घर को सील कर दिया गया है । डीएम के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस अधिग्रहण की सुचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा