शेखपुरा: जिलों में बालमुकुंद के खिलाफ अब तक कुल 17 मामले हुए हैं दर्ज,जमानत रद्द की तैयारी में जुटी पुलिस

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा में जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जहां लगातार अभियान चलाए जाने का सिलसिला जारी है ,वही इन सबके बीच अब तक पूर्व में हुए उसके विरुद्ध के मुकदमों में जमानत रद्द करने की दिशा में अधिकारी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया है ।एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि शेखपुरा के अलावे पटना एवं मुंगेर जिले में भी बालमुकुंद के विरुद्ध अब तक कई संगीन कई मामले दर्ज हुए हैं । बालमुकुंद रंगदारी, हत्या,हत्या का प्रयास, मारपीट ,रंगदारी ,आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामलों के आरोपी रह चुके है ,जबकि हाल के दिनों में जेई हत्याकांड एवं मटोखर दह को लेकर मछुआरों के साथ मारपीट और गोलीबारी में भी वह मुख्य आरोपी है। उन्होंने बताया कि इन तीन जिलों में अब तक बालमुकुंद के विरुद्ध कुल 17 मामले दर्ज हो चुके हैं और उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र बालमुकुंद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा