शेखपुरा: हत्या की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े 6 अपराधी,दो देशी कट्टा,10 जिन्दा कारतूस बरामद

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
बरबीघा विधानसभा के प्रत्याशी प्रीतम कुमारी के पिता की हत्या के योजना बनाते 6 अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है।गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल के साथ 10 जिन्दा कारतूस को भी बरामद कर लिया है।प्रेसवार्ता करके एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी की पांच लोग बरबीघा विधानसभा के प्रत्याशी प्रीतम कुमारी के पिता विनोद सिंह की हत्या की योजना बना रहे है । इसी आलोक में नगर थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी । इस टीम में कोसुम्भा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार,सिरारी ओपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश,अरियरी थानाध्यक्ष मिथलेश चौधरी,चेवाड़ा थानाध्यक्ष राजकिशोर ने कोसरा मोड़ के यात्री शेड से पांच लोगो को गिरफ्तार गया।गिरफ्तारी में 2 देशी पिस्टन तथा 10 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी चन्दन कुमार,बबलू सिंह,इन्दर यादव ,मंटू राम तथा भीम सिंह के निशानदेही पर दानीबीघा गांव में छापामारी दूसरे कांड के आरोपी महेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है ।एसडीपीओ ने आगे बताया कि पूछताछ के क्रम में चन्दन कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी पिता अशोक राम की हत्या कर दी गयी थी।जिसमे बरबीघा विधानसभा के प्रत्याशी प्रीतम कुमारी के पिता विनोद सिंह पर मामला दर्ज हुआ था। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिये योजना बना रहे थे। वही इन्दर कुमार तथा महेश यादव पर पंचायत चुनाव में छोटू महतो पर हत्या का प्रयास का मामला  कोसुम्भा थाना में दर्ज है। इन अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा