शेखपुरा: जेई हत्या का मास्टरमाइंड बालमुकुंद यादव ,गिरफ्तार पीआरएस सुनील ने पुलिस के सामने उगले राज

चन्दन कुमार/शेखपुरा: 

पुलिस के लगातार दबिश के कारण जेई उज्जवल राज हत्याकांड के दूसरे हत्यारोपी पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार ने आत्मसमपर्ण कर दिया है तथा एसडीपीओ अमित शरण के पास हत्याकांड से जुड़े अहम् राज को भी बताया है। जेई हत्याकांड में आरोपी पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार पर घटनास्थल पर मौजूद रहकर शहर के मरिया आश्रम से बाहर निकल कर जबरन एमबी बुक कराने का आरोप था।

गिरफ्तार पीआरएस ने उगले कई राज ?
इस बाबत एसडीपीओ अमित शरण ने पत्रकारों ने बताया कि 28 जनबरी की दोपहर पीआरएस सुनील कुमार एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर खुद को आत्मसम्पर्ण किया है। पीआरएस सुनील ने अपने बयान में एसडीपीओ को बताया कि इसके बालमुकुंद यादव ने उसे अपने गांव कारे बुलाया था तथा फिर उसे बंधक बनाकर शहर के मारिया आश्रम के पास लेकर आया और उसे जेई को बुलाने को कहा। जब पीआरएस ने जेई को बुलाया तो इंदाय के नंदन यादव ने बालमुकुंद के कहने पर गोली मारकर हत्या कर दी और पीआरएस को बीच रास्ते में उतारकर फरार हो गए। पीआरएस ने पुलिस के समक्ष अन्य कई और भी राज उगले।
एसडीपीओ ने बताया कि पीआरएस द्वारा उगले गये कई राज से अब पुलिस बालमुकुंद को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

थानाध्यक्ष के बयान पर हुआ था प्राथमिकी दर्ज ?
ज्ञात हो की जेई हत्याकांड में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के फर्द बयान पर उक्त आरोपी पीआरएस के अलावा कारे गांव निवासी शिक्षक बालमुकुंद यादव, इंदाय निवासी शूटर नंदन यादव ,राजू कुमार एवं धर्मेंद्र पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था। इस घटना के दौरान पुलिस ने इंदाय मोहल्ले के धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया था।

एसपी ने किया था एसआईटी टीम गठित ?
एसपी राजेंद्र कुमार भील ने सभी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम का गठन किया था। शेखपुरा एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी की दिशा में बिहार के अलावा झारखंड मध्य प्रदेश राज्यों में भी छापेमारी की थी।

कई मामले में वांछित है बालमुकुंद?
लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में आरोपी शिक्षक बालमुकुंद यादव पुलिस पकड़ से बाहर है। हत्या के मामले में गिरफ्तार पीआरएस सुनील कुमार से पूछताछ की जा रही है. पीआरएस की गिरफ्तारी को लेकर टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड के अभियुक्त ने इस मामले में कई अहम तथ्यों का भी खुलासा किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा