शेखपुरा- मानव श्रृंखला का साइड इफेक्ट : रेल स्टेशन से लेकर बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं चले सवारी वाहन ,यात्री रहे परेशान

चन्दन कुमार/शेखपुरा।



: मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार को रेलवे स्टेशन से लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मानव श्रृंखला को लेकर 10 बजे से 5 बजे सवारी वाहन पर भी रोक लगा दिया था। जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आने वाले यात्रियों को हुई। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर उन्होंने पहले तो सवारी वाहनों का इंतजार किया। लेकिन जब काफी देर तक सवारी वाहन नहीं मिले तो वे अपना सामान लेकर पैदल ही निकल लिए। मानव श्रृंखला के चलते जिले के लगभग संस्थान बंद रहे। संस्थान बंद रहने से लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात यह थे कि शहर में एक्का - दुक्का चाय और नाश्ते की दुकानें खुलीं दिखी। शहर के कटरा चौक ,चांदनी चौक ,दल्लू चौक ,गिरहिन्डा चौक शहर के सभी स्थानों में बाजार बंद रहे।शाम पांच बजे के बाद कुछ स्थानों पर दुकानें खुल गई थीं। वही रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन परिसर में एक्का -दुक्का लोग नज़र आये। हालंकि ट्रेन से उतरने वालो का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवारी वाहन नहीं मिलने के कारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थान की और निकल पड़े। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा