शेखपुरा: कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर जदयू तथा भाजपा कार्यकर्ता हुए पटना रवाना

चन्दन कुमार/शेखपुरा
पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में अपनी विशेष भागीदारी निभाने को लेकर शेखपुरा जिले से विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह ही पटना रवाना हो गए। इस दौरान चिर - प्रतिद्वंदी माने जाने वाले जदयू तथा भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों से पटना के लिए रवाना हुए ।जिला जदयू पार्टी कार्यालय के समक्ष सुबह जदयू कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हो गया तथा पटना पहुँच कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह में जदयू कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के विकास एवं समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार