शेखपुरा: रहस्यमयी तरीके से छात्रा हुई लापता,मानव ट्रैफिकिंग की आंशका ,दादी ने करायी थाने में रिपोर्ट दर्ज

चन्दन कुमार/शेखपुरा:

शेखपुरा पर शायद अब मानव तस्करो की बुरी नज़र पड़ गयी है । आये दिन बच्चे या बच्ची की लापता होने की सुचना मिलती रहती है। ये मानव तस्कर अब स्कूली छात्रा को निशाने में ले रही है। जिले के पीडिया पर मोहल्ले से एक 12 वर्षीय छात्रा रौशनी कुमारी की लापता होने के कारण इलाके में हड़कम्प मच गया। चार दिन से लापता छात्रा नही मिलने पर थक-हार उसकी दादी ने शेखपुरा थाना में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता छात्रा के माता की मृत्यु बहुत हो चुकी है तथा उसके पिता  दीपक पासवान दूसरे राज्यो में  ईट -भट्ठा पर मजदूरी करता है तथा छात्रा अपनी दादी के पास रखकर पढाई करती थी।मंगलवार की दोपहर छात्रा घर से बाजार निकली थी ,लेकिन लौटकर घर नही पहुंची।उसकी दादी ने काफी खोजबीन किया ,लेकिन छात्रा का पता नही चला।इस बाबत उसकी दादी ने शेखपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है।छात्रा की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा