शेखपुरा: बिजली के तार में टोका फंसाने को लेकर मारपीट व गोलीबारी, कई घायल

चन्दन/तूफान/शेखपुरा।
जिले के कोसुम्भा थाना क्षेत्र के कृपाबिघा गांव में बिजली के तार फंसाने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हुई तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी भी की गयी। बताया जाता है कि गांव के ही सुरेश यादव ने अपने खेत में पटवन के लिए पोल गाड़कर बिजली  का तार अपने  खेत तक लाया था और पटवन करते थे। उसी बिजली के तार में रामवृक्ष यादव ने भी पटवन को लेकर टोका फंसाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलना शुरू हो गया । इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए। उसके बाद सुरेश यादव के तरफ़ से दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की गयी। इस संबंध में कोसुम्भा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बताया कि दोनों पक्षो की तरफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा