शेखपुरा:खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी :सोनी

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शहर के इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच काफी रोमांचकारी रहा। लक्ष्य क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी एवं राजद नेता शंभू यादव ने किया। मौके पर जदयू विधायक सोनी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। मौके पर फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आगे बढ़ते रहने के प्रति प्रेरित किया। इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले शेखपुरा इंदाय वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान ओपनिंग करने आए मोहम्मद फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए छह छक्कों एवं पांच चौकों की मदद से 81 रन बनाते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। वही शशि ने 55 तथा आलोक ने 40 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी नवादा जिले की वारिसलीगंज की टीम ने शुरुआत तो बेहतरीन की, लेकिन बाद में उसके खिलाड़ी लड़खड़ाने लगे और 180 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। इस फाइनल मैच के साथ साथ पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद फरहान को मैन ऑफ द मैच के साथ.साथ मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया। बहरहाल बीती देर शाम से शुरू हुई यह मैच देर रात्रि तक चली और इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक जुटे रहे ।ट्राफी जीतने के बाद विजेता टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू