शेखपुरा: शुद्ध खाना के साथ सही जगह पर शौचालय जाना भी जरुरी, शौचालय निर्माण के लिए अबगिल में ग्राम सभा का आयोजन

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
खुले में शौच बीमारियों को आमंत्रण देना है। जिस तरह जीवन में खाना जरुरी है उसी जरह शौचालय में शौच जाना जरुरी है। यह सिख शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सदर प्रखंड के अबगिल गांव में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों को दी। बीडीओ ने कहा कि सरकार पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान चला रही है। इसके लिए शौचालय विहीन लोगों को शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12500 रुपया भी दिया जा रहा है। ग्राम सभा में मुखिया सत्येन्द्र शर्मा और सरपंच पंकज कुमार की मौजुदगी में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण कराने और खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली। पुरैना पंचायत में कुल 12 वार्ड है जिसे खुले में शौच से मुक्त किये जाने का अभियान चलाया गया है। इस ग्राम सभा में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्राम सभा में जीविका की बीपीएम एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा