शेखपुरा: पुलिस पर पथराव के मामले में बालमुकुंद यादव के अधिवक्ता पिता समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज

चन्दन कुमार/शेखपुरा
शेखपुरा -बरबीघा सड़क मार्ग स्थित रामरायपुर गांव के समीप बीते दिन सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव की घटना को लेकर जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव के अधिवक्ता पिता बनारसी यादव समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में करीब 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस मामले में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव के पिता बनारसी यादव कर रहे थे तथा इस पूरे मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इस मामले में बनारसी यादव के अलावे करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा करीब डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।उन्होंने बताया कि इस सब में शामिल अन्य लोगों को भी वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है ।सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव करने वालों को किसी भी हाल मे बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा ।गौरतलब है कि बीते दिन कारे गांव के लोगों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान ग्रामीणो का आरोप था कि इंजीनियर हत्याकांड में आरोपी बालमुकुंद यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस बेवजह गांव के कई घरों में बगैर वारंट के जबरन घुसकर उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी । इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने बीते दिन सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया था तथा इस दौरान वहां पहुंची पुलिस पर पथराव की घटना को भी अंजाम दिया गया था।इस दौरान काफी समय तक का स्थिति तनावपूर्ण भी रही थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा