शेखपुरा: रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के घर भीषण चोरी,घर के दरबाजा तोड़कर दिया घटना को अंजाम


चन्दन/पुरुषोत्तम/बरबीघा-शेखपुरा।
 इन दिनों शेखपुरा में चोरो का आतंक चरम सीमा पर है।आये दिन चोर किसी न किसी घर को निशाना बनाकर डाका डालते है। इसी अलोक बीती रात चोरो ने बरबीघा थाना क्षेत्र के दिनकर नगर स्थित रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी शिव कुमार के घर को निशाना बनाया और घर के सभी एक -एक दरवाजा तोड़कर जमकर लूटपाट मचाया। इस दौरान चोरो ने घर में रखे वेशकीमती लाखो रूपये की सामान का चोरी कर लिया और अन्य सामानो को तितर-बितर कर दिया ।हालांकि रालोसपा नेता अपने पूरे के परिवार के साथ पटना में रहते है। घर में किसी सदस्य की मौजूदगी नहीं करने के कारण निशाना बनाया। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रालोसपा नेता परिवार के साथ पटना में रहते है तथा घर में कोई सदस्य नहीं रहने पर चोरो ने घटना का अंजाम दिया है। इसकी जानकारी रालोसपा नेता को दे दी गयी है। फिलहाल उनके आने के बाद ही कितने की संपत्ति की लूट हुई है पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा