शेखपुरा: मुखिया पर हँसुली से जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे मुखिया,तीन पर प्राथमिकी दर्ज

चन्दन/पुरुषोत्तम/शेखपुरा


जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पर बदमाशों ने हँसुली से प्रहार कर जख्मी कर दिया है।घटना का अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए है। आनन-फानन में मुखिया को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत मुखिया शैलेंद्र रविदास ने बताया कि वे अपने पंचायत में मनरेगा कार्य कराने के लिये अपने घर बबनबीघा से निकल ही रहा था कि पूर्व से घात लगाए गांव के ही राजकुमार रविदास,बनबारी रविदास तथा चन्दन रविदास ने हँसुली से हमला कर दिया तथा 50 हज़ार रूपये व सोने की चैन छीनकर भाग गए। घटना के बाद आसपास लोग पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया।
वही बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हँसुली मुखिया के बांह में लगी है । फ़िलहाल मुखिया के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।उन्होंने आगे बताया कि आरोपी राजकुमार रविदास पूर्व से ही एक मामले में जेल से सजा काटकर निकला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा