शेखपुरा: ट्रैक्टर - टेम्पू की सीधी टक्कर,आठ कपडा व्यवसायी घायल
चन्दन कुमार/शेखपुरा ।
जिले के बिधुत कार्यालय के समीप ट्रैक्टर और टेम्पू की सीधी टक्कर में आठ कपडा व्यवसायी घायल हो गए । सभी लोगो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी कपडा व्यवसायी यूपी के मुज़्ज़फरनगर के रहने वाले है तथा ये सभी लोग जिले में घूम-घूमकर अपना कपडे व्यवसाय करते है।आज सुबह सभी व्यवसायी जमुई जिले से शेखपुरा में व्यापार करने आ रहे थे।इसी दौरान तेज़ गति से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायलो में से जुम्मा,मोहसीन ,समीम, सुहैल,फरमान,सलमान ,मुज़बिल सहित अन्य लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जिले के बिधुत कार्यालय के समीप ट्रैक्टर और टेम्पू की सीधी टक्कर में आठ कपडा व्यवसायी घायल हो गए । सभी लोगो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी कपडा व्यवसायी यूपी के मुज़्ज़फरनगर के रहने वाले है तथा ये सभी लोग जिले में घूम-घूमकर अपना कपडे व्यवसाय करते है।आज सुबह सभी व्यवसायी जमुई जिले से शेखपुरा में व्यापार करने आ रहे थे।इसी दौरान तेज़ गति से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायलो में से जुम्मा,मोहसीन ,समीम, सुहैल,फरमान,सलमान ,मुज़बिल सहित अन्य लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें