शेखपुरा: ट्रैक्टर - टेम्पू की सीधी टक्कर,आठ कपडा व्यवसायी घायल

चन्दन कुमार/शेखपुरा ।

जिले के बिधुत कार्यालय के समीप ट्रैक्टर और टेम्पू की सीधी टक्कर में आठ कपडा व्यवसायी घायल हो गए । सभी लोगो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी कपडा व्यवसायी यूपी के मुज़्ज़फरनगर के रहने वाले है तथा ये सभी लोग जिले में घूम-घूमकर अपना कपडे व्यवसाय करते है।आज सुबह सभी व्यवसायी जमुई जिले से शेखपुरा में व्यापार करने आ रहे थे।इसी दौरान तेज़ गति से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायलो में से जुम्मा,मोहसीन ,समीम, सुहैल,फरमान,सलमान ,मुज़बिल सहित अन्य लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू