शेखपुरा: जेई हत्याकांड, जेई संघ ने निकाला आक्रोश मार्च, दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की मांग

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा जिला में जेई की गोली मारकर हुई हत्या के विरोध कनीय अभियंता एसोसिएशन बिहार के बैनर तले सोमवार को शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाली गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में स्थानीय किसान भवन में अभियंताओं की एक आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले जेई उज्जवल राज की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया तथा बैठक में अभियंताओं के साथ हो रहे घटना व कारणों को लेकर समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि जेई हत्याकांड के दोषियों पर सरकार स्पीडी ट्रायल करवाये साथ ही दोषियों को फांसी की सजा मिले। इसके अलावे अभियंताओं ने मृतक जेई के परिजन को 50 लाख रूपया की आर्थिक सहायता दें और उनके पत्नी की नौकरी की भी मांग की।
उसके बाद अभियंताओं ने शहर में शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला । यह आक्रोश मार्च किसान भवन से निकलकर दल्लू चौक,कटरा चौक ,चांदनी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंची। तात्पश्चाताप प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा दोषी अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भारी संख्या में जेई मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा