शेखपुरा: मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ का धरना

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
विभिन्न मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। शहर के चांदनी चौक पर आयोजित धरने में संघ के सदस्यों शामिल हुए और इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर मांगों के समर्थन में सदस्यों ने कहा कि बिहार सरकार अपने फैसले के अनुरूप सभी केजीबीभी कर्मी को नियमित करें। इसके साथ साथ 14 सूत्री मांगों में उन्होंने भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय बिहार सरकार को भी लागू करने, 8 घंटे की ड्यूटी के श्रम कानून का पालन करते हुए प्रत्येक केजीबी में कर्मियों की नियुक्ति किए जाने, केजीबी भी के मॉडल वन को बिहार में लागू किए जाने ,केजीबी भी कर्मियों का ग्रुप जीवन बीमा एवं भविष्य निधि कटौती किए जाने ,अनुकंपा का लाभ दिए जाने ,दैनिक भत्ता भोगी को नियमित किए जाने, पूर्णकालिक को अंशकालिक बनाने का आदेश निरस्त किए जाने, पूर्व से कार्यरत अंशकालिक शिक्षिका को पूर्ण कालिक शिक्षिका के पद पर नियुक्त किए जाने ,छटनी ग्रस्त कर्मियों को पुनः छटनी ग्रस्त अवधि का मानदेय देते हुए कार्य किए जाने समेत अन्य मांगे रखी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर रही और जिसका नतीजा है कि उन्हें लगातार आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस दिशा में त्वरित कदम नहीं उठाती है तो फिर पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।मौके पर कीजीबीभी संघ की जिला सचिव पिंकी सिन्हा,  रूबी कुमारी, रेखा कुमारी विनीता कुमारी, मीना कुमारी, रेवती रमण समेत कई अन्य लोग मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा