शेखपुरा: नगर सरकार भवन का डीएम ने किया गया उदघाटन, नये कार्यालय में नगर परिषद का संचालन शुरू
चन्दन कुमार/शे
खपुरा।
नगर परिषद का कार्य अब नए कार्यालय में प्रारंभ हो गया है। तीन करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित नगर परिषद के नए कार्यालय नगर सरकार भवन का उदघाटन डीएम दिनेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किया। इस दौरान डीएम ने आधुनिक संसाधनों से लैस इस तीन मंजिला भवन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है तथा विभिन्न क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, नगर अध्यक्षा पिंकी देवी ,वरिष्ठ पार्षद गंगा कुमार यादव , पार्षदों में मो. आलमगीर ,मो साहबाज, समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें