शेखपुरा में पुलिस खुद नहीं है सुरक्षित ,उचक्कों ने 34 हज़ार की किया छिनतई
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
यदि आम लोग परेशान हो तो वह पुलिस से मदद मांगती है। लेकिन जब पुलिस वाले से ही दिनदहाड़े छिनतई हो जाए तो वो आखिर किससे मदद मांगे।
दरअसल पुलिस केंद्र में पदस्थापित होमगार्ड अखिलेश प्रसाद केनरा बैंक से 34 हज़ार रुपये थैले में लेकर अपने घर भदेली गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में जमालपुर मुहल्ला के समीप बाइक पर सवार दो उचक्कों ने थैले में रखे नकदी ,पासबुक तथा चेक बुक छीनकर फरार हो गए और वह सिर्फ देखता ही रह गया। इस घटना के बाद होमगार्ड का बुरा हाल है।
होमगार्ड ने बताया कि वे बैंक से रुपया निकालकर रजिस्ट्री ऑफिस गया था और वहां से ज़मीन सम्बंधित जानकारी लेकर गांव लौट रहा है। इस दौरान बाइक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया है।
यदि आम लोग परेशान हो तो वह पुलिस से मदद मांगती है। लेकिन जब पुलिस वाले से ही दिनदहाड़े छिनतई हो जाए तो वो आखिर किससे मदद मांगे।
दरअसल पुलिस केंद्र में पदस्थापित होमगार्ड अखिलेश प्रसाद केनरा बैंक से 34 हज़ार रुपये थैले में लेकर अपने घर भदेली गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में जमालपुर मुहल्ला के समीप बाइक पर सवार दो उचक्कों ने थैले में रखे नकदी ,पासबुक तथा चेक बुक छीनकर फरार हो गए और वह सिर्फ देखता ही रह गया। इस घटना के बाद होमगार्ड का बुरा हाल है।
होमगार्ड ने बताया कि वे बैंक से रुपया निकालकर रजिस्ट्री ऑफिस गया था और वहां से ज़मीन सम्बंधित जानकारी लेकर गांव लौट रहा है। इस दौरान बाइक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें