शेखपुरा: अंधा रणजीत ने देंगे मैट्रिक की परीक्षा ,डीएम से लगाई हेल्पर देने की गुहार

चन्दन कुमार/शेखपुरा

जन्म से ही दोनों आंख से अंधे बरबीघा के खलीलचक गांव के रणजीत कुमार ने डीएम से मैट्रिक परीक्षा देने के लिए हेल्पर देने की गुहार लगाई है। डीएम से गुहार लगाते हुए रणजीत ने कहा कि परीक्षा में मेरें बदले किसी और को लिखने के लिए साथ में बैठने देने की मांग की है। साथ में लिखने वाला प्रश्नपत्र पढ़ेगा ओर मैं उसका उतर बोलुंगा जो लिखने वाला मेरी कॉपी में लिखेगा। आत्मविश्वास से लवरेज रणजीत ने कहा कि यदि डीएम की अनुमति से मुझे परीक्षा में यह सुविधा मिल जाय तो वो परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करेगा और उसका मैट्रिक परीक्षा पास करने का अरमान भी पूरा हो जायेगा। अंधो की पढ़ाई के लिए ब्रेल लिपि से पढ़ाई नहीं किये जाने के संवंध में पूछे जाने पर रणजीत ने कहा कि शुरु से ही मालदह मीडिल स्कूल में समान्य रुप से ही पढ़ाई की और परीक्षा में शुरु से ही मुझे हेल्पर साथ में बैठाने की छूट दी गई। इसी तरह सभी परीक्षाओं को पास कर अब मैट्रिक परीक्षा तक पहुंचा हुं। चार भाई - बहनों में रणजीत तीसरे नंबर पर है और इसके पिता कौशल सिंहा बंगलौर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। बचपन से ही पढ़ने की ललक ने रणजीत को आज मैट्रिक परीक्षा की दहलीज पर खड़ा कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा