शेखपुरा: शेखपुरा के राहुल को दिल्ली में मिला सम्मान
चंदन कुमार/शेखपुरा।
देश का सर्वोत्तम जनसंचार संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में शेखपुरा के राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। दिल्ली के जेएनयू स्थित कैम्पस औडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें शेखपुरा के राहुल के अलावा आईआईएमसी से शिक्षा प्राप्त कर इस क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले अन्य 61 पूर्व के छात्रों को भी सम्मान दिया गया। बहरहाल इस छोटे से जिले के रहने वाले राहुल को देश की सर्वोत्तम दूरसंचार संस्था द्वारा सम्मान मिलना शेखपुरावासियों को गौरवान्वित कर रहा है।
गौरतलब है कि शेखपुरा के खांड पर मोहल्ला निवासी राहुल फिलहाल जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं एवं इससे पहले वे आईआईएमसी से शिक्षा हासिल करने के बाद दिल्ली में ही रहकर कई वर्षों तक पत्रकारिता जगत में बेहतर कार्य करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद वे अपने शहर शेखपुरा पहुंच विद्यालय की शुरुआत की। हाल ही में पिछले दो दशक में हिंदी आर्थिक पत्रकारिता पर आधारित उनके द्वारा लिखी किताब 'आर्थिक मीडिया 'बाजार और सरोकार' प्रकाशित हुई और इस किताब ने भी चंद दिनों में ही खूब सुर्खियां बटोरी। बहरहल सम्मान मिलने के पश्चात दूरभाष पर उन्होंने कहा कि जिस संस्थान से पढ़ाई कर आप निकलते हैं अगर उस संस्थान द्वारा आपके कार्य को रिकॉगनाइज करते हुए सम्मानित किया जाता है तो यह अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि संस्थान के डायरेक्टर जनरल के जी सुरेश ,फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार तथा संस्थान के एडीजे मयंक अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में दूसरे राज्यों के अन्य पूर्व छात्रों में प्रख्यात पत्रकार गीता वामजई ,वर्तिका नंदन, शंभूनाथ सिंह आप विधायक पंकज पुष्कर, बीबीसी के संपादक रहे मधुकर उपाध्याय समेत अन्य को भी सम्मान दिया गया। बहरहाल राहुल को सम्मान मिलने के पश्चात उन्हें बधाई दिए जाने का भी सिलसिला जारी है।
देश का सर्वोत्तम जनसंचार संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में शेखपुरा के राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। दिल्ली के जेएनयू स्थित कैम्पस औडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें शेखपुरा के राहुल के अलावा आईआईएमसी से शिक्षा प्राप्त कर इस क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले अन्य 61 पूर्व के छात्रों को भी सम्मान दिया गया। बहरहाल इस छोटे से जिले के रहने वाले राहुल को देश की सर्वोत्तम दूरसंचार संस्था द्वारा सम्मान मिलना शेखपुरावासियों को गौरवान्वित कर रहा है।
गौरतलब है कि शेखपुरा के खांड पर मोहल्ला निवासी राहुल फिलहाल जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं एवं इससे पहले वे आईआईएमसी से शिक्षा हासिल करने के बाद दिल्ली में ही रहकर कई वर्षों तक पत्रकारिता जगत में बेहतर कार्य करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद वे अपने शहर शेखपुरा पहुंच विद्यालय की शुरुआत की। हाल ही में पिछले दो दशक में हिंदी आर्थिक पत्रकारिता पर आधारित उनके द्वारा लिखी किताब 'आर्थिक मीडिया 'बाजार और सरोकार' प्रकाशित हुई और इस किताब ने भी चंद दिनों में ही खूब सुर्खियां बटोरी। बहरहल सम्मान मिलने के पश्चात दूरभाष पर उन्होंने कहा कि जिस संस्थान से पढ़ाई कर आप निकलते हैं अगर उस संस्थान द्वारा आपके कार्य को रिकॉगनाइज करते हुए सम्मानित किया जाता है तो यह अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि संस्थान के डायरेक्टर जनरल के जी सुरेश ,फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार तथा संस्थान के एडीजे मयंक अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में दूसरे राज्यों के अन्य पूर्व छात्रों में प्रख्यात पत्रकार गीता वामजई ,वर्तिका नंदन, शंभूनाथ सिंह आप विधायक पंकज पुष्कर, बीबीसी के संपादक रहे मधुकर उपाध्याय समेत अन्य को भी सम्मान दिया गया। बहरहाल राहुल को सम्मान मिलने के पश्चात उन्हें बधाई दिए जाने का भी सिलसिला जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें