शेखपुरा: इंटरमीडियट परीक्षा-नकल का नये तरीके अपना रहे है परीक्षार्थी
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
इन दिनों परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और परीक्षार्थी के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली की परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थी नितदिन नक़ल के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है तो पुलिस भी नए-नए तरीक़े से जाँच कर रही है। आलम यह है कि अभी नोट से,कभी अंग वस्त्र से,कभी पेन से चिट पकड़ रहे है।
दरअसल आज परीक्षा केंद्रों पर हिंदी-इंग्लिश विषय की परीक्षा चल रही है। इस क्रम में संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में जांचोपरांत के दौरान मुख्य गेट पर अजीबो-गरीबो नक़ल का तरीका देखकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक आश्चर्य में पड़ गये। जाँच के दौरान एक छात्र पेन के रिफिल में चिट लेकर पहुंचा तो उसके छात्र दस हज़ार रुपये की वंडल में चिट लेकर पहुंचा। एक छात्र ने हद की सीमा पार कर दी और अपने अंगवस्त्र में चिट लेकर नकल करने पहुंचा। लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी और पकड़ा गया। चूँकि मुख्य गेट पर पकडे जाने पर उसका चिट लेकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक ने परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी।
दरअसल आज परीक्षा केंद्रों पर हिंदी-इंग्लिश विषय की परीक्षा चल रही है। इस क्रम में संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में जांचोपरांत के दौरान मुख्य गेट पर अजीबो-गरीबो नक़ल का तरीका देखकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक आश्चर्य में पड़ गये। जाँच के दौरान एक छात्र पेन के रिफिल में चिट लेकर पहुंचा तो उसके छात्र दस हज़ार रुपये की वंडल में चिट लेकर पहुंचा। एक छात्र ने हद की सीमा पार कर दी और अपने अंगवस्त्र में चिट लेकर नकल करने पहुंचा। लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी और पकड़ा गया। चूँकि मुख्य गेट पर पकडे जाने पर उसका चिट लेकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक ने परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें