शेखपुरा: विकास मित्र चयन,गबन के आरोप में पूर्व भी जा चुके है जेल
चन्दन कुमार/
शेखपुरा।
सरकारी रुपया गबन करना एक विकास मित्र को इतना महंगा पड़ा की उसे जेल काटना पड़ा तथा आरोप सही पाए जाने पर उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा।
बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा वार्ड नं 19 में सामुदायिक भवन निर्माण होना था, जिसकी सारी जिम्मे विकास मित्र संजय कुमार पर था। विकास मित्र ने सामुदायिक भवन का अधूरा निर्माण कर एक लाख साढ़े सात हज़ार रुपया गबन कर लिया। बाद में लोगो की शिकायत मिलने पर नगर परिषद ने चयन समिति द्वारा जाँच करवाया गया। चयन समिति ने गबन करने मामला सही पाया और विकास मित्र पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया और आज एसडीओ सुबोध कुमार कार्रवाई करते हुए विकास मित्र को चयन मुक्त कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें