शेखपुरा: महाराज राहुलेश्वरानंद के आगमन को लेकर बैठक


चन्दन कुमार/शेखपुरा।
महर्षि राहुलेश्वरानंद महाराज के शेखपुरा आगमन को लेकर रविवार को अनुयायियों के द्वारा सर्किट हाउस के समीप पॉयनियर पब्लिक स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई। विश्वनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लाल बाबा,रवि सिंह, शांति महाराज, संजय वर्णवाल ,विटु पांडेय, संतोष, कन्हैया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में अप्रैल महीना में महाराज के आगमन को लेकर सघन रुप से प्रचार - प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा