शेखपुरा: चाचा की जगह भतीजा देते हुआ गिरफ्तार ,कदाचार में पांच निष्काषित

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

इंटर परीक्षा में अभ्यास मीडिल स्कूल परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओ सुवोध कुमार ने बताया कि चाचा के बदले परीक्षा देते हुए भतीजा राहुल कुमार को पकड़ा गया है। पकड़ा गया भतीजा कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव का रहनेवाला है जो अपने चाचा सुरेंद्र कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। जिसने कटारी हाई स्कूल से इंटर का फार्म भरा था। उसके बाद कानूनी कार्रवाई के बाद भतीजा को मुक्त कर दिया गया। वही वुधवार को इंटर परीक्षा में नकल के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। मुरलीधर मुरारिका गर्ल्स हाई स्कूल से दो, आरडी, अभ्यास मीडिल स्कूल और संजय गांधी महिला कॉलेज से एक - एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निकाला गया है। जिला में अबतक इंटर परीक्षा में कुल 63 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निकाला गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा