शेखपुरा: जय लक्ष्मी नारायण क्रिकेट कप पर मेजबान लोहान का कब्जा

शेखपुरा।
महन्थ शिवदत्त भारती उच्च विद्यालय लोहान के मैदान में चल रहे 11वीं जय लक्ष्मी नारायण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान लोहान की टीम ने एकाढ़ा की टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के विजेता का ख़िताब जीत लिया।पांच बर्षों बाद लोहान की टीम को विजेता का ख़िताब हासिल हो सका। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद एकाढ़ा टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले खेलते हुए एकाढ़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवां कर 137 रन बनाये।जबाब में खेलने उतरी लोहान की टीम ने 17 ओवर 3 गेंद में जीत का लक्ष्य 4 विकेट गवांकर पार कर गयी।विजेता टीम के ओर से हरफनमौला खिलाडी पिंटू कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया और बल्लेबाजी करते हुए 49 नॉटआउट रन भी बनाया।फलतः उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के कप्तान अमित कुमार पाण्डेय को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने हिस्सा लिया।समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ,पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह ,सरपंच  मुकेश कुमार सहित अन्य ने भाग लिया।आगत अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट आयोजन कमेटी द्वारा शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता लोहान पंचायत के मुखिया संजीव सिंह ने की।जबकि मंच संचालन कमेटी के सचिव रमाकांत प्रसाद तुमाड़ी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा