शेखपुरा: टेंट दुकान में लाखों की चोरी,नकदी सहित डीजे मशीन ले भागा चोर
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
इन दिनों शेखपुरा में चोरो का आतंक चरम सीमा पर है ,आये दिन चोरो द्वारा किसी न किसी दुकान या खाली पड़े घरों को निशाना बना लेते है। बीती रात चोरो ने एक टेंट दुकान में मास्टर चाभी से शटर खोलकर लाखो रूपये की सामान चोरी कर ली है। घटना उस वक्त घटी जब दुकानदार अपने दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस आशय की जानकारी देते हुए टेंट दुकानदार गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब वे दुकान खोले तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुई। उन्होंने बताया कि चोरो ने उसके टेंट दुकान से 2 डीजे साउंड बॉक्स,5 डीजे मशीन , 5 मोबाइल ,एक स्टेबलाइजर तथा 20 हज़ार नकदी उड़ा लिया है। इस बाबत पीड़ित ने सदर थाना को सूचित किया है।
इन दिनों शेखपुरा में चोरो का आतंक चरम सीमा पर है ,आये दिन चोरो द्वारा किसी न किसी दुकान या खाली पड़े घरों को निशाना बना लेते है। बीती रात चोरो ने एक टेंट दुकान में मास्टर चाभी से शटर खोलकर लाखो रूपये की सामान चोरी कर ली है। घटना उस वक्त घटी जब दुकानदार अपने दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस आशय की जानकारी देते हुए टेंट दुकानदार गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब वे दुकान खोले तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुई। उन्होंने बताया कि चोरो ने उसके टेंट दुकान से 2 डीजे साउंड बॉक्स,5 डीजे मशीन , 5 मोबाइल ,एक स्टेबलाइजर तथा 20 हज़ार नकदी उड़ा लिया है। इस बाबत पीड़ित ने सदर थाना को सूचित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें