शेखपुरा: भ्रष्टतंत्र से तंग आकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने मांगी प्रधानमंत्री से 'इच्छा मृत्यु'

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

भ्रष्टतंत्र से अजीज आकर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी मोदी ने इच्छा मृत्यु माँगा है। इस बाबत मोदी ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री तथा शेखपुरा डीएम को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। डीएम ऑफिस पहुंचे सिरारी ओपी थाना क्षेत्र के जयमंगला गांव के रहनेवाला पंजाबी मोदी ने बताया कि 4 महीने पूर्व उसने जिला के पीएचइडी बिभाग से शौचालय योजना के तहत अब तक कितने लोगों को शौचालय दिया गया है ।उसका जबाब आरटीआई के तहत माँगा था। उसके जबाब में पीएचइडी बिभाग ने निर्देश जारी करते हुए उसे पागल करार दिया था।
पंजाबी ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम से लेकर सरकार तक की गयी,लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। हालांकि पंजाबी मोदी ने अपनी पार्टी में भी शिकायत किया ,लेकिन पार्टी के लोगो ने भी उसका साथ नहीं दिया। अब थक हारकर इस जिल्लत भरी जिन्दगी का परित्याग कर देने का फैसला लिया है।ज्ञात हो की भष्ट्राचार के मुद्दे पर पंजाबी मोदी जिला से लेकर राज्य तक आंदोलन कर चुके है।
वहीं डीएम दिनेश कुमार ने बताया कि अभी इस तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है ।आवेदन मिलने के बाद पंजाबी मोदी के आवेदन तथा आरोपों पर विचार किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा