SHEIKHPURA: खाता से ढाई लाख की अवैध निकासी,पीड़ित युवक ने अधिकारियो से लगाया गुहार
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
एसबीआई के कृषि विकास शाखा के मैनेजर और फील्ड अफसर पर नाजायज तरीके से खाता से ढाई लाख रुपया निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए एसपी से लेकर डीजीपी तक को ज्ञापन सौंपा गया है। महादेवनगर के गौतम कुमार ने बताया कि बैंक के अपने खाता में नौ फरवरी को चेक के माध्यम से ढाई लाख रुपया जमा किया था। 13 फरवरी को जब वो अपने खाता से रुपया निकालने गये तो खाता से रुपया गायव पाया गया। इस संवंध में जब शाखा प्रवंधक से जानकारी चाही तो गाली - गलौज कर भगा दिया गया। गौतम ने कहा कि बिना उसके हस्ताक्षर से ही अवैध तरीके से रुपया की निकासी की गई है। इस मामले में शाखा प्रबन्धक का कोई भी काउंटर बयान नही मिल पाया है।
एसबीआई के कृषि विकास शाखा के मैनेजर और फील्ड अफसर पर नाजायज तरीके से खाता से ढाई लाख रुपया निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए एसपी से लेकर डीजीपी तक को ज्ञापन सौंपा गया है। महादेवनगर के गौतम कुमार ने बताया कि बैंक के अपने खाता में नौ फरवरी को चेक के माध्यम से ढाई लाख रुपया जमा किया था। 13 फरवरी को जब वो अपने खाता से रुपया निकालने गये तो खाता से रुपया गायव पाया गया। इस संवंध में जब शाखा प्रवंधक से जानकारी चाही तो गाली - गलौज कर भगा दिया गया। गौतम ने कहा कि बिना उसके हस्ताक्षर से ही अवैध तरीके से रुपया की निकासी की गई है। इस मामले में शाखा प्रबन्धक का कोई भी काउंटर बयान नही मिल पाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें