SHEIKHPURA: प्राकृतिक की सौंदर्य को एहसास दिलाती श्यामा सरोवर पार्क,सांस्कृतिक एवं मनोरंजन का धरोहर बना पार्क
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा की पहाड़ियों के बीच बना श्यामा सरोवर पार्क प्राकृतिक के सौंदर्य का भरपूर एहसास दिला रहा है।आज यह पार्क सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के लिए जिला का धरोहर साबित हो रहा है । सुबह-शाम पर्यटकों एवम सैलानियों से यह पार्क गुलजार रहता है।हालाँकि यह पार्क अभी भी बहुत कमियों को झेल रहा है पर अपने सीमित संसाधनों के बीच भी यह पार्क जिला का सबसे महत्वपूर्ण स्थल साबित हो रहा है।पार्क को सजाने तथा संवारने के लिए नगर परिषद शेखपुरा द्वारा सार्थक प्रयास तो किया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन भी यदा-कदा अपने प्रयासों से इस पार्क की खूबसूरती बनाने में लगा हुआ है।पार्क की सबसे मनमोहक छटा शेषनाग के आकार का शेखपुरा पहाड़ का दृश्य है।पार्क के जलाशय में जब इस पहाड़ की आकृति उभरती है तब छटा और भी मनमोहक हो जाती है।
वर्ष 2009 में सीएम ने रखी थी आधारशिला?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 फरबरी 2009 में इस पार्क की आधारशीला रखी थी।जिसे मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत 2 करोड़ 44 लाख रूपये में इसका निर्माण जल पथ प्रमंडल बिभाग के द्वारा कराया गया।चूँकि श्यामा पोखर के नाम से प्रसिद्ध स्थल होने के कारण इसका नाम श्यामा सरोवर पार्क रखा गया। जिसके के कारण यह पार्क अब श्यामा सरोवर पार्क के नाम से जाता है।
त्योहारो में लगते है मेला?
चूँकि जिला में इकलौता पर्यटक स्थल होने कारण सभी समुदाय के त्यौहारो में मेले लगते है। कही घूमने का स्थल नहीं होने कारण त्योहारो व अन्य दिनों में लोग श्यामा सरोवर पार्क घूमने आते है।पार्क के बीचों -बीच जलाशय में नौका का आनंद भी उठाते है। सुबह से देर शाम तक लोगो का आवागमन चालू रहता है और सरकारी कार्यक्रमो का भी श्यामा सरोवर पार्क में धूम रहती है। मिला-जुलाकर यह पार्क आम लोगो की एक दिनचर्या की तरह बन गयी है।
कहते है अधिकारी?
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार कहते है कि पार्क की सौंदर्य में चार चाँद लगाने के नगर परिषद और जिला प्रशासन लगे हुए है। लोगो को सुबिधा को देखते हुए पार्क में जलाशय का आनंद उठाने के लिए बोटिंग लगाया गया है तथा हाई मास्क लाइट भी लगाया गया है। नगर परिषद इसकी सौंदर्य बढ़ाने के लिए नये-नये प्लान तैयार किये जा रहे है। जिससे पर्यटकों को बढ़ावा मिल सके।
शेखपुरा की पहाड़ियों के बीच बना श्यामा सरोवर पार्क प्राकृतिक के सौंदर्य का भरपूर एहसास दिला रहा है।आज यह पार्क सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के लिए जिला का धरोहर साबित हो रहा है । सुबह-शाम पर्यटकों एवम सैलानियों से यह पार्क गुलजार रहता है।हालाँकि यह पार्क अभी भी बहुत कमियों को झेल रहा है पर अपने सीमित संसाधनों के बीच भी यह पार्क जिला का सबसे महत्वपूर्ण स्थल साबित हो रहा है।पार्क को सजाने तथा संवारने के लिए नगर परिषद शेखपुरा द्वारा सार्थक प्रयास तो किया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन भी यदा-कदा अपने प्रयासों से इस पार्क की खूबसूरती बनाने में लगा हुआ है।पार्क की सबसे मनमोहक छटा शेषनाग के आकार का शेखपुरा पहाड़ का दृश्य है।पार्क के जलाशय में जब इस पहाड़ की आकृति उभरती है तब छटा और भी मनमोहक हो जाती है।
वर्ष 2009 में सीएम ने रखी थी आधारशिला?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 फरबरी 2009 में इस पार्क की आधारशीला रखी थी।जिसे मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत 2 करोड़ 44 लाख रूपये में इसका निर्माण जल पथ प्रमंडल बिभाग के द्वारा कराया गया।चूँकि श्यामा पोखर के नाम से प्रसिद्ध स्थल होने के कारण इसका नाम श्यामा सरोवर पार्क रखा गया। जिसके के कारण यह पार्क अब श्यामा सरोवर पार्क के नाम से जाता है।
त्योहारो में लगते है मेला?
चूँकि जिला में इकलौता पर्यटक स्थल होने कारण सभी समुदाय के त्यौहारो में मेले लगते है। कही घूमने का स्थल नहीं होने कारण त्योहारो व अन्य दिनों में लोग श्यामा सरोवर पार्क घूमने आते है।पार्क के बीचों -बीच जलाशय में नौका का आनंद भी उठाते है। सुबह से देर शाम तक लोगो का आवागमन चालू रहता है और सरकारी कार्यक्रमो का भी श्यामा सरोवर पार्क में धूम रहती है। मिला-जुलाकर यह पार्क आम लोगो की एक दिनचर्या की तरह बन गयी है।
कहते है अधिकारी?
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार कहते है कि पार्क की सौंदर्य में चार चाँद लगाने के नगर परिषद और जिला प्रशासन लगे हुए है। लोगो को सुबिधा को देखते हुए पार्क में जलाशय का आनंद उठाने के लिए बोटिंग लगाया गया है तथा हाई मास्क लाइट भी लगाया गया है। नगर परिषद इसकी सौंदर्य बढ़ाने के लिए नये-नये प्लान तैयार किये जा रहे है। जिससे पर्यटकों को बढ़ावा मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें