SHEIKHPURA: प्रश्नपत्र लीक मामले से आक्रोशित छात्रों ने सीएम का फुंका पुतला

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

प्रश्न पत्र  लीक मामले से आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। जिला छात्र संघ के बैनर तले आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को शहर के पटेल चौक पर छात्रों ने पुतला फुंका और व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष हरसु कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल में इंटरस्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर परीक्षा रद्द करना पड़ा। इसके कारण राज्य के हजारों छात्र - छात्राओं का एक साल पूरा बेकार चला गया। इतना ही नहीं मैट्रिक और इंटर की पिछले साल की परीक्षा में भी काफी गड़बड़ियां सामने आई थी तथा फर्जी तरीके से टॉपर्स बनाए गए थे। जिससे पूरे देश में बिहार की छवि खराब हुई। सरकार का मुखिया होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेबारी सीएम नीतीश कुमार की है। छात्रों ने कहा कि इतनी गड़बड़ियों के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है तथा जितनी भी कार्यवाही का की जा रही है वह महज दिखावा ही है। छात्रों ने साफ कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार करने में सरकार नाकाम है तो फिर मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों से खिलवाड़ करने वाली सरकार की मनमानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुतला दहन में रवि कुमार, यतन कुमार, रविशंकर कुमार, जीतेंद्र साव, शमीम अंसारी सहित दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा