SHEIKHPURA: एटीएम को जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में था चोर,लोगो ने ऐसे की धुनाई
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
एटीएम को जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में लगे एक चोर को स्थानीय लोगो ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। अपने साथी को पिटता देख एक अन्य चोर भाग गए।
घटना शहर के खांड पर की है। दो चोर ओवरसीज बैंक के एटीएम को फेविकविक से जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में था। लेकिन मौजूद स्थानीय लोगो को शक हुआ तो पूछताछ करने लगे,इसी क्रम में दोनों भागने लगे। तब सभी लोगो ने एक चोर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। फिर लोगो ने एटीएम मशीन को देखा तो कैसिल बटन फेविकविक से चिपका हुआ है। बाद में लोगो ने चोर को सदर थाना पुलिस को सौप दिया।
पकडे गये चोर नवादा जिले के नेपुरा का रौशन कुमार है तथा एक अन्य फरार चोर का नाम रोहित कुमार है।
पुलिस गिरफ्तार चोर रौशन से पूछताछ कर रही है।
एटीएम को जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में लगे एक चोर को स्थानीय लोगो ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। अपने साथी को पिटता देख एक अन्य चोर भाग गए।
घटना शहर के खांड पर की है। दो चोर ओवरसीज बैंक के एटीएम को फेविकविक से जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में था। लेकिन मौजूद स्थानीय लोगो को शक हुआ तो पूछताछ करने लगे,इसी क्रम में दोनों भागने लगे। तब सभी लोगो ने एक चोर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। फिर लोगो ने एटीएम मशीन को देखा तो कैसिल बटन फेविकविक से चिपका हुआ है। बाद में लोगो ने चोर को सदर थाना पुलिस को सौप दिया।
पकडे गये चोर नवादा जिले के नेपुरा का रौशन कुमार है तथा एक अन्य फरार चोर का नाम रोहित कुमार है।
पुलिस गिरफ्तार चोर रौशन से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें