SHEIKHPURA: बच्चो के विवाद में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प,एक घायल

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

अरियरी प्रखण्ड के फरपर गांव में बच्चो के बीच हुई विवाद में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हो जाने से घटना में एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गए है,जिसे गंभीर अवस्था में पीएचसी अरियरी में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि साधु शरण चौहान का पुत्र सायकिल चला रहा था,इसी दौरान गौरब कुमार के पुत्र ने धक्का दे दिया। जिससे उसे मामूली चोटें आई। बाद में साधु शरण चौहान ने इसकी शिकायत गौरव कुमार से की और वह अपने दुकान छड़-सीमेंट दुकान पर वापस आ गया। यह बात गौरव कुमार को नागवार गुजरा और अपने सहयोगी के साथ उसके दुकान पर पहुंचकर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी तथा बिक्री के एक लाख 21 हज़ार रुपये छीन लिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए है। घायल के बयान गांव के ही गौरव कुमार,मनोज चौहान,विनय चौहान,मकेश्वर चौहान,यशपाल,शिशुपाल तथा प्रकाश को पुलिस ने आरोपी बनाया है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा