SHEIKHPURA: नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सबकी भागीदारी जरूरी: सोनी

चन्दन कुमार/शेखपुरा।


जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सबकी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह तभी सफल हो सकता है जब इसके प्रति सभी लोग अपनी भागीदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुबे का विकास निरंतर जारी है और इसी क्रम में शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले ने बिहार को नई दिशा दी है और इसका बेहतर परिणाम साफ नजर आ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी कार्यालय को हमेशा खुला रहेगा तथा रूटीन के तहत विभिन्न पदों पर काबिज पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय में रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के सात निश्चय के प्रति पार्टी स्तर से भी आम लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा नशा मुक्ति को सफल बनाने में अभियान को लेकर पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त घोषित हो रहे पंचायतों पर भी पार्टी कार्यकर्ता अपने स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे तथा इस दिशा में आम लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में 25 से कम क्रियाशील सदस्य हैं वहां तेजी से सदस्यता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान में जदयू नेता साकेत कुमार सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, प्रो राजेंद्र यादव ,डॉ संतोष, भुनेश्वर नाथ मेहता, कौशलेंद्र महतो, डॉ महेश ,विद्यानंद चौहान समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा