SHEIKHPURA: दावा - आपत्ति का निपटारा अधिकारियों के लिए बना परेशानी का सबब,वोटरों के खींचतान से कई संभावित प्रत्याशियों की भी उडी नींद

चन्दन कुमार /शेखपुरा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में  दावा और आपति का निपटारा करना अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है क्योंकि करीब दो हजार से भी अधिक की संख्या में दावा आपत्ति  का मामला अधिकारियों के सामने अब तक आ चुका है ।दावा आपत्ति लेने के आखिरी दिन दावा और आपति निपटारे के लिए वार्डवार बनाये गये नोडल अफसर से लेकर एसडीओ तक मंगलवार को व्यस्त रहे।  बड़ी संख्या में बीएलओ के द्वारा वोटरों को इधर से उधर कर दिये जाने के कारण संभावित उम्मीदवारों के द्वारा जमकर आपति दी गई है। वोटरों के खींचातानी के बीच कई संभावित प्रत्याशियों की नींद भी उड़ चुकी है और इसमें सुधार को लेकर उनके द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन दिया गया है। एसडीओ  सुवोध कुमार ने बताया कि दावा और आपति 28 फरवरी तक ही दिया जाना है। दो हजार से अधिक आपति दी गई है जिसका डोर टू डोर जाकर सत्यापन कर निपटारा किया जा रहा है। एसडीओ के द्वारा मंगलवार को शहर के वार्ड छह के तरछा और वार्ड 10 में दिये गये आपति की जांच कर निपटारा किया गया। जांच में कई मृत और दूसरे जगह के वोटरों का नाम हटाया गया। इधर वोटरों के खींचतान में संभावित उम्मीदवारों के बीच भी झड़प् हो रही है और कई जगह संभावित प्रत्याशी आपस में उलझ चुके हैं। एसडीओ ने कहा कि सात मार्च तक सभी दावा और आपति का निपटारा कर लिया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार