SHEIKHPURA: अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित, दलित टोला के लोगों ने जताया रोष
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
घाटकोसुम्भा प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर गांव के दलित टोला तक निर्माण होने वाली सड़क का कार्य अतिक्रमण से बाधित रहने को लेकर स्थानीय लोगो में खासा आक्रोश दिखने लगा है। इस पूरे मामले में कई बार कार्रवाई की मांग के बावजूद इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने से दलित टोला में रहने वाले परिवारों ने जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही एवं मनमानी का आरोप लगाया है तथा एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में डॉ अशोक कुमार ,प्रमोद राम ,राजेश कुमार, रामाकांत प्रसाद, गणेशराम, पवन राम, पप्पूराम समेत अन्य ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम टोला बारहमासी सड़क योजना के अंतर्गत 2014- 15 में ही अकबरपुर दलित टोला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसका टेंडर होने के पश्चात निर्माण कार्य भी शुरू हुआ और यह निर्माण कार्य 2 किलोमीटर की दूरी तक पूरा होने के कगार पर भी है परंतु दलित टोला की तरफ शेष बचे एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया है और आज तक इस 1 किलोमीटर की दूरी पर मिट्टी भराई का कार्य तक चालू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा इस एक किलोमीटर के सड़क निर्माण की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, परंतु उसे हटाने की दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण यह सड़क निर्माण कार्य बाधित है और इसका कोई फायदा दलित टोले को लोगों को नही मिलेगा। उन्होंने बताया कि सड़क के अभाव में ही बाढ़ में इस टोले के परिवारों को भारी तबाही झेलने को विवश होना पड़ता है। दलितों का फसल जहां पूरी तरह बर्बाद हो जाता है ,वही दलित टोला के लोग बाढ़ के समय तीन माह तक घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पिछले वर्ष भी बाढ़ में दो लोगों की मौत डूबने से हो गई थी। बहरहाल उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए अधूरे पड़े इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किये जाने की मांग की । विभागीय अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाही की जाएगी।
घाटकोसुम्भा प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर गांव के दलित टोला तक निर्माण होने वाली सड़क का कार्य अतिक्रमण से बाधित रहने को लेकर स्थानीय लोगो में खासा आक्रोश दिखने लगा है। इस पूरे मामले में कई बार कार्रवाई की मांग के बावजूद इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने से दलित टोला में रहने वाले परिवारों ने जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही एवं मनमानी का आरोप लगाया है तथा एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में डॉ अशोक कुमार ,प्रमोद राम ,राजेश कुमार, रामाकांत प्रसाद, गणेशराम, पवन राम, पप्पूराम समेत अन्य ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम टोला बारहमासी सड़क योजना के अंतर्गत 2014- 15 में ही अकबरपुर दलित टोला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसका टेंडर होने के पश्चात निर्माण कार्य भी शुरू हुआ और यह निर्माण कार्य 2 किलोमीटर की दूरी तक पूरा होने के कगार पर भी है परंतु दलित टोला की तरफ शेष बचे एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया है और आज तक इस 1 किलोमीटर की दूरी पर मिट्टी भराई का कार्य तक चालू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा इस एक किलोमीटर के सड़क निर्माण की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, परंतु उसे हटाने की दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण यह सड़क निर्माण कार्य बाधित है और इसका कोई फायदा दलित टोले को लोगों को नही मिलेगा। उन्होंने बताया कि सड़क के अभाव में ही बाढ़ में इस टोले के परिवारों को भारी तबाही झेलने को विवश होना पड़ता है। दलितों का फसल जहां पूरी तरह बर्बाद हो जाता है ,वही दलित टोला के लोग बाढ़ के समय तीन माह तक घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पिछले वर्ष भी बाढ़ में दो लोगों की मौत डूबने से हो गई थी। बहरहाल उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए अधूरे पड़े इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किये जाने की मांग की । विभागीय अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें