SHEIKHPURA: नगरपालिका की प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी,मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में जोड़ने की साजिश

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

नगर पालिका चुनाव से पूर्व कई मतदाताओं का नाम एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। चुनाव में अपना सिक्का जमाने को लेकर रची गई ,इस पूरी साजिश पर जांच कर कारवाई की मांग तेज हो गई है। इस मामले को लेकर वार्ड संख्या 11 के दर्जनों प्रभावित मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को फैक्स भेज इस पूरे मामले में जांच कर कारवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस पूरे मामले में जांच की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर प्रभावित मतदाताओं में सुनील कुमार यादव, छोटे यादव, विशाल कुमार ,अरुण ताती ,कुंदन कुमार, दारा यादव समेत अन्य ने बताया कि वार्ड संख्या 10 , 11 एवं 12 के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर जानबूझकर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गड़बड़ी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में संबंधित मतदान के बीएलओ एवं अन्य कर्मी की मिलीभगत से इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 10 के कई मतदाता को 11 में तथा वार्ड संख्या 11 के कई मतदाताओं को 10 में तथा वार्ड संख्या 12 के मतदाता को 11 में जोड़ दिया गया है। उन्होंने  नगर पालिका वार्ड परिसीमन के अनुसार वार्ड 10 ,11 एवं 12 के मतदाताओं को उनके मूल वार्ड में स्थानांतरण करवाए जाने की कार्यवाही तथा गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल अगर इन आरोपों को अगर सच मान लिया जाए तो फिर यह झलकने लगा है कि चुनाव में अपना सिक्का जमाने के लिए इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है तथा आस पास के वार्ड में रहने वाले अपने पसंदीदा वोटरों को अपने वार्ड में ले आया गया और अपने वार्ड में मौजूद कुछ विरोधी खेमे के वोटरों का नाम अपने वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में जुड़वा दिया गया। बहरहाल इस पूरे मामले में कितनी कार्रवाही हो पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इन आरोपों को गंभीरता से लिया जाना भी जरूरी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा