SHEIKHPURA: होली के बाद बंगाली पोखर होगा अतिक्रमण मुक्त,स्टे आर्डर के खिलाफ भी हाईकोर्ट में दाखिल किया गया काउंटर हलफनामा

चन्दन कुमार/शेखपुरा।

हाईकोर्ट के आदेश पर जिला के सभी तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण शहर के बंगाली पोखर से अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।अब जिला प्रशासन ने अब पूरी तैयारी पूरी कर ली है तथा मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर फिलहाल बंगाली पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य रोक दिया है। अब होली के बाद अतिक्रमण अभियान चलाएगा। इसकी पूरी कर ली है। साथ ही जिला प्रशासन ने पांच लोगो के स्टे आर्डर के खिलाफ जबाबी हलफनामा हाइकोर्ट में दायर करेंगी।
इस तालाब पर अतिक्रमण कर करीब ढाई सौ मकान बना हुआ। इस मामले की एडीएम जवाहर लाल सिंहा ने पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि सवंधित लोगो को सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भेज दिया है। ज्ञात हो की बंगाली पोखर के आठ एकड़ पर अतिक्रमण है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू