SHEIKHPURA: प्रेमिका के प्यार में पागल था शादीशुदा युवक, लड़की ने ऐसे करा दी हत्या


चंदन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले के अवगिल गांव में प्रेमिका पर शादीशुदा प्रेमी का हत्या कराने का आरोप लगा है। हत्या के बाद शव को नदी किनारे जमीन में छुपा दिया गया था। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया है। हत्या में शामिल प्रेमिका, प्रेमिका का भाई और नाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका प्रेमी को बुलाई थी अपने ननिहाल...
 मृतक युवक का नाम गुप्तेश्वर कुमार था। जो लखसीराय जिले के धीराड़ाड गांव का रहने वाला था। उसका पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लड़की के घरवालों को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो लड़की को ननिहाल भेज दिया। लड़की ने प्रेमी को 50 हजार रुपए के साथ तीन दिन पहले ननिहाल बुलाया था। फिर उसकी हत्या हो गई।

शादीशुदा था प्रेमी
जिस युवक की हत्या हुई उसकी शादी पहले ही हो चुकी थी। शादी होने के बाद भी वह प्रेमिका के प्यार में पागल रहता था। उसके दो बच्चे है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। जब युवक का पता नहीं चला तो घरवालों ने बड़हिया थाना में केस दर्ज कराया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा