SHEIKHPURA: शिव विवाह पर निकाली गयी भव्य झांकी ।

चन्दन कुमार/शेखपुरा।


शहर मे देवों के देव महादेव के विवाह की भव्य बारात की झांकी निकाली गई। झांकी अपनी भव्यता का रुप लिए शहर के गिरिहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड,कटरा चौक चांदनी चौक से पुन वापस गिरिहिंडा पहाड़ स्थित शिव मंदिर में आकर समाप्त हुई। वही आदर्श थाना के शिव मंदिर से निकलकर जखराज स्थान होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। साथ ही जिले के विभिन्न शिवालयों से धूम धाम से भोले बाबा का बारात निकाला गया।इस दौरान इलाके मे भक्तिमय वातावरण की गूँज से माहौल भक्तिमय हो गया। झांकी मे हाथी ,घोड़ा ,भूत ,पिचास ,गाजे बाजे के साथ सैंकङो नर- नारी सहित भगवान भोले व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमूर्ति ने देखने वाले श्रधालुओं का मन मोह लिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा