SHEIKHPURA: जेल का सायरन बजाकर किया गया पूर्वाभ्यास,जेल में अनहोनी घटना से लोग हुए भयभीत
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा में जेल में अचानक सायरन बचने से कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गयी तथा आस-पास रहनेवाले लोग अनहोनी घटना से भयभीत हो गए। बाद में चला को पूर्वाभ्यास के लिए सायरन बजाया गया, तब लोगो ने राहत की साँस ली। इस आशय की जानकारी देते हुए जेलर अरविन्द कुमार ने बताया कि रूटीन के सायरन बजाकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी जानकारी डीएम तथा एसपी को पूर्व में दे दिया गया था। जेलर ने आगे बताया कि सायरन बजते ही जेल के सभी सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर पोजीशन ले लिया जाता है तथा वॉच टावर पर हथियारबंद पुलिस के जवान नजर आने लगे। जेल में बंद कैदियों को भी आनन - फानन वार्ड में बुलाया गया और एक - एक कैदियों की तालाशी ली गई।
शेखपुरा में जेल में अचानक सायरन बचने से कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गयी तथा आस-पास रहनेवाले लोग अनहोनी घटना से भयभीत हो गए। बाद में चला को पूर्वाभ्यास के लिए सायरन बजाया गया, तब लोगो ने राहत की साँस ली। इस आशय की जानकारी देते हुए जेलर अरविन्द कुमार ने बताया कि रूटीन के सायरन बजाकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी जानकारी डीएम तथा एसपी को पूर्व में दे दिया गया था। जेलर ने आगे बताया कि सायरन बजते ही जेल के सभी सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर पोजीशन ले लिया जाता है तथा वॉच टावर पर हथियारबंद पुलिस के जवान नजर आने लगे। जेल में बंद कैदियों को भी आनन - फानन वार्ड में बुलाया गया और एक - एक कैदियों की तालाशी ली गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें