जिला प्रशासन का तुगलगी फरमान ,शौचालय नही बनाने गांव का बिजली -पानी किया बंद

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा। जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन का अजीबो.गरीब फरमान जारी हुआ है। प्रशासन ने गांव में शौचालय नहीं बनवाने पर गांववालों को बिजली.पानी से वंचित कर दिया है। गांव में लगातार तीन दिनों से बिजली.पानी बंद होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और लालटेन युग में जीने को विवश हैं।
जिला प्राशासन ऐसी तानाशाही कार्रवाई कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के महसार गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह कर्रवाई शौचालय नहीं बनाने पर की गयी है। जिला प्रशासन ने अपनी टारगेट पूरा करने के लिए यह तानाशाही फरमान जारी किया है।
जिला प्रशासन बिना राशी उपलब्ध कराए शौचालय बनाने को कहता है। आखिर गरीब तबके के लोग कैसे शौचालय बनवाएं। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो जिला प्रशासन ने गांव के बिजली.पानी पिछले तीन दिनों से बंद कर दिया है। लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं और बिजली नहीं रहने के कारण लालटेन युग में जी रहे हैं।
सदर ब्लॉक के बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं हैए शायद कुछ समस्या के कारण गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया होगा। जल्द ही बिजली चालू करवा दिया जाएगा। लेकिन शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है कि उन्हें सरकारी लाभ से वंचित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शौचालय योजना के लिए जिले के सभी गांवों को ओडीएफ मुक्त करना चाहते हैंए लेकिन गांव के लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा