चन्दन कुमार/शेखपुरा।
हेमंत ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए शेखपुरा जिले की टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 खिलाड़ियों को टीम में ले लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं सचिव मदनलाल ने बताया कि मो अशरफ उद्दीन को शेखपुरा टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में मोहम्मद फरहान, रजा खान, विश्वजीत कुमार ,आकिब जावेद ,पवन कुमार, विकेटकीपर पंकज कुमार, मोहम्मद रेशाद अनीस, शशि कुमार ,बबलू कुमार तांती ,राजू कुमार, अमित कुमार ,ऋषि रंजन कुमार ,कुमार गौरव ,अनिल कुमार, एवं जितेंद्र कुमार को जगह दी गई है। टीम मैनेजर दिनेश कुमार को बनाया गया है तथा कोच की जिम्मेवारी मिथिलेश कुमार को दी गई है। गया में आयोजित होने वाली हेमंत ट्रॉफी में शेखपुरा की टीम 26 मार्च को गया से भिड़ेगी। जबकि 28 मार्च को गया में ही शेखपुरा का मैच जहानाबाद से होगा। इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन अगर शेखपुरा की टीम करती है तो उसे आगे के मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन अगले टूर्नामेंट के लिए भी आसान हो जाएगा। एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया कि चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में जगह दी गई है। बहरहाल इस टीम पर खेल प्रेमियों की निगाहें टिक गई है और टीम से आशाएं भी बंध गयी है। साथ ही टीम को शुभकामनाएं दिए जाने का सिलसिला भी जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें