SHEIKHPURA: 20 साल से सड़क है बदहाल,ग्रामीणों ने लगाया जाम

चन्दन कुमार/ शेखपुरा।  

सदर प्रखंड के कोरमा मोड़ से कटारी गाँव तक लगभग ढाई किलो मीटर लम्बी सड़क की बदहाली को लेकर कटारी गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जालप्पा स्थान के समीप जामकर धरने पर बैठ गया ,लेकिन कई घंटो तक किसी अधिकारी की सुध नही लेने पर लोगो ने स्वत: जाम को हटा दिया। अनिल कुमार ,शैलेन्द्र प्रसाद शर्मा,गणेश कुमार,उमेश सिंह, पंकज कुमार ,नारायण महतो सहित दर्जनों लोगो ने बताया की जिला प्रशासन,सांसद तथा स्थानीय विधायक सड़क की स्थिति से रु-बरु कराया ,लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के कारण 20 वर्ष बीत जाने के बाबजूद सड़क का पुन:निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा की यदि इस दिशा में पहल नही होगी तो ग्रामीणों डीएम आवास का घेराव करेंगी। सड़क जाम रहने के कारण कई घंटो तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा