SHEIKHPURA: 6 वर्ष से पति दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद ,पत्नी ने ठोका प्रताड़ना का मुकदमा

चन्दन कुमार/शेखपुरा।


दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता पति को सेंट्रल जेल जाने से बचाने के लिए पत्नी ने पति पर झुठा मुकदमा दर्ज कराया है। हालाँकि संदेह होने पर कोर्ट ने महिला थाना को जाँच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। इस तरह का वाकया आने पर वकीलों में हड़कंप मच गया है। हालाँकि जानकार बताते है कि इस तरह का कानूनी फर्जीवाड़ा पहले भी आ चुका है,लेकिन पकड़ाने वाला यह पहला मामला है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि अभी कोर्ट के आदेश जाँच की जा रही है। महिला का ससुराल मेहुस है तथा मायके बरबीघा के खोजगाछी गाँव में है। बताया जाता है कि मेहुश का बमबम सिंह दुष्कर्म के मामले में 6 वर्षो से शेखपुरा जेल में बंद है। हाल के दिनों में कोर्ट ने सजा सुनायी है। सजायाफ्ता होने के बाद कैदी को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का प्रावधान है। सेंट्रल जेल से बचाने के लिए कानूनी का दांव-पेंच का सहारा लेते हुए उसके साला ने अपनी बहन को ढाल बनाते हुए अपने ही बहनोई पर प्रताड़ना का मुकदमा सीजीएम न्यायलय में दर्ज करा दिया। दर्ज कराये गये परिवाद में आरोप लगाया है कि वह तीन बच्चों के माँ को उसका पति प्रताड़ित करता है तथा खर्च-पानी भी नही देने का आरोप लगाया है।
संदेह होने पर कोर्ट ने महिला थाना को जाँच रिपोर्ट देने को कहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जाँच रिपोर्ट में दो ही बच्चे पाये गये है। पति भी 6 साल से जेल में बंद है तो फिर प्रताड़ना का मामला नही बनता है। बरहराल जाँच रिपोर्ट जाने के बाद कोर्ट क्या निर्णय लेती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा