SHEIKHPURA: बिहार दिवस के निमंत्रण कार्ड पर नाम नहीं रहने पर भड़की जिप अध्यक्ष

चन्दन कुमार/शेखपुरा

जिला प्रशासन के बिहार दिवस के लिए बांटे जा रहे निमंत्रण कार्ड पर जिला परिषद अध्यक्ष का नाम गुल कर दिये जाने पर जिप अध्यक्ष भड़क उठी है। पत्रकारों से अपनी पीड़ा बांटते हुए जिप अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन की नजर में जिप अध्यक्ष का पद महत्वहीन है। सरकार आम जनता से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने का आदेश देती है पर सरकार का यह आदेश प्रशासनिक अधिकारी अपने पैरों तले रौंद डालते है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जानबुझ कर उपेक्षा की जा रही है। इतना ही नहीं 15 अगस्त और 26 जनवरी के जिला प्रशासन के भी झंडोतोलन में जिता परिषद का कोई उल्लेख नहीं रहता है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि इसकी शिकायत सीधे सीएम से की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा