SHEIKHPURA: बीजेपी के मोदी की आंदोलन से डरे जिला प्रशासन, जबर्दस्ती इलाज के लिए भेजा पटना

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी का इलाज के लिए जबरदस्ती पटना रेफर कर दिया गया है। कल मोदी को एसडीओ द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था,लेकिन इलाज के बाद पुनः मोदी आमरण अनशन पर बैठ गए। फिर बाद में बीडीओ ने उसे पुनः सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन आंदोलन पर अड़े रहने
दरसल पंजाबी मोदी 8 माह पूर्व जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिभाग से शौचालय योजना के तहत यह जानकारी मांगी थी की अब तक कितने लोगों को शौचालय दिया गया है । उसका जबाब सुचना के अधिकार के तहत माँगा गया था। उसके जबाब में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिभाग ने पत्र जारी करते हुए पंजाबी मोदी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया था। भष्ट्रतंत्र से आजिज पंजाबी मोदी अब जिला समाहरणालय गेट के समक्ष मंगलवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।
लगातार पंजाबी मोदी कर रहे आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन की कमियां उजागर होने लगी। उसी को लेकर जबदस्ती मोदी को इलाज के बहाने पटना रेफर कर दिया गया। 
पर उसे आवश्यक करवाई करते हुए पटना पीएमसीएच रेफर दिया।
इसकी जानकारी पंजाबी मोदी ने दूरभाष पर पत्रकारों को बताया और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन मृगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पंजाबी मोदी पल्स धीरे -धीरे गिरता जा रहा था। जिससे वे काफी कमजोर हो गए थे। जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू