SHEIKHPURA: हेमंत ट्रॉफी के लिए जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को अब बेहतर अवसर मिल सकेगा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हेमंत ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली शेखपुरा की टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे ट्रायल के दौरान दर्जनों की तादाद में खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह ट्रायल शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं सचिव मदन लाल की मौजूदगी में लिया जा रहा है। अहले सुबह शुरू हुए ट्रायल में करीब ढ़ाई दर्जन की संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी पहुंचे एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि  यह ट्रायल 25 मार्च तक लिया जाएगा एवं 25 मार्च को ही शेखपुरा टीम में जगह बनाने वाले 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। ये खिलाड़ी गया में आयोजित होने वाले  हेमंत ट्रॉफी में शेखपुरा टीम की ओर से हिस्सा लेंगे। शेखपुरा का पहला मैच गया में  गया से ही 26 मार्च को खेला जाएगा, जबकि 28 मार्च को गया में ही जहानाबाद की टीम से शेखपुरा की भिड़ंत होगी।  इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगे होने वाले टूर्नामेंटों के लिए किया जाएगा बहरहाल ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों द्वारा घंटो पसीना बहाए जाने का सिलसिला जारी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा