SHEIKHPURA: अपराधियो ने चार लाख का मैदा लूटा , दो थानों के बीच फंसा मामला
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र के NH-333A स्थित एक्सारी गाँव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाकर लगभग चार लाख रूपये के 140 बोरी मैदा को लूट लिया है। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये है। सीमा विवाद को लेकर घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज किया गया है।
छपरा के रहनेवाले ड्राईवर शैलेश यादव ने बताया की दानापुर के गुप्ता फ्लावर मिल से 140 बोरी मैदा लोडकर बंगाल के निकले थे। इसी दौरान पटना से पीछा करते हुए अपराधियों ने चेवाडा थाना के एक्सारी गाँव के समीप ट्रक को ओवेरटेक कर रोक दिया तथा बन्दुक के बल ड्राईवर व खलासी को पकड़कर एक पिकअप भान पर बैठा लिया और कुछ ही दुरी पर इंजेक्शन लगा दिया। जिससे वे बेहोश हो गये और एक खेत में छोड़ दिया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjuRv-ABYj_svZkI4IV8MePsPJ-wOjDz5-DXFVz1Q-PTaMql3JUVQmXK1LHP9eePkmQCOFWHBtCNSsGmssPwKUXzUp8cVwTiVvRCXYzvZYIx7ndPirgt81GHxBJFHCJXsYDwDfkZlCVAlVV/s320-rw/03.jpg)
जब्त ट्रक
होश आने पर ड्राइवर ने चेवाड़ा थाना में अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा, लेकिन थानाध्यक्ष ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। जब सदर थाना पहुंचे तो सदर थानाध्यक्ष ने चेवाडा थाना का मामला बताया। घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है।
सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके रॉय ने बताया की सुचना के बाद ट्रक को लावारिस अवस्था में शहर के मरिया आश्रम के पास जब्त किया गया है। चूँकि घटना का सीमा क्षेत्र चेवाडा पड़ता है तो इस परिस्थिति में सदर थाना में प्राथमिकी नहीं किया गया है।
चेवाडा के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया की चूँकि घटना कहाँ पर घटी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है ,लेकिन ट्रक सदर थाना के क्षेत्र से बरामद हुआ है तो मामला सदर थाना का बनता है। इसी परस्तिथि में चेवाडा थाना में मामला नहीं दर्ज हो सका है।
जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र के NH-333A स्थित एक्सारी गाँव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाकर लगभग चार लाख रूपये के 140 बोरी मैदा को लूट लिया है। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये है। सीमा विवाद को लेकर घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज किया गया है।
छपरा के रहनेवाले ड्राईवर शैलेश यादव ने बताया की दानापुर के गुप्ता फ्लावर मिल से 140 बोरी मैदा लोडकर बंगाल के निकले थे। इसी दौरान पटना से पीछा करते हुए अपराधियों ने चेवाडा थाना के एक्सारी गाँव के समीप ट्रक को ओवेरटेक कर रोक दिया तथा बन्दुक के बल ड्राईवर व खलासी को पकड़कर एक पिकअप भान पर बैठा लिया और कुछ ही दुरी पर इंजेक्शन लगा दिया। जिससे वे बेहोश हो गये और एक खेत में छोड़ दिया।
![]() |
जब्त ट्रक |
सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके रॉय ने बताया की सुचना के बाद ट्रक को लावारिस अवस्था में शहर के मरिया आश्रम के पास जब्त किया गया है। चूँकि घटना का सीमा क्षेत्र चेवाडा पड़ता है तो इस परिस्थिति में सदर थाना में प्राथमिकी नहीं किया गया है।
चेवाडा के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया की चूँकि घटना कहाँ पर घटी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है ,लेकिन ट्रक सदर थाना के क्षेत्र से बरामद हुआ है तो मामला सदर थाना का बनता है। इसी परस्तिथि में चेवाडा थाना में मामला नहीं दर्ज हो सका है।
एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया की घटना शुक्रवार की देर रात की है। सुचना के बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया है। मामला कही का भी हो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया की ऐसा प्रतीत होता है की अपराधियो ने ड्राइवर को नशे का इंजेक्शन देकर कही दूर जाकर छोड़ दिया था और ट्रक में लदे मैदे को उतारकर ट्रक को मरिया आश्रम के समीप लावारिस अवस्था में छोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस तमाम बिदुओ पर जाँच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें