SHEIKHPURA: शेखपुरा में कालाजार ने दी दस्तक ,अब तक दर्जनों हुए आक्रांत,पटना से पहुंची टीम
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ ,जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत हो रहे हैं। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप तेज़ी से पांव पसार रहा है़। अब तक शेखोपुरसराय के कोसरा गांव में कुल 17 कालाजार से पीड़ित लोगो की पहचान की गयी है। जिसमे अभी कई लोगो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कालाजार के प्रकोप को बढ़ते देख लोग काफी दहशत में है़। सिविल सर्जन ने स्थिति से निपटने के लिए गांव मेडिकल की टीम भी भेजा है। मेडिकल की टीम नाकाम रहने पर सरकार को त्राहिमाम पत्र भेजा गया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य बिभाग पटना ने दो सदस्यीय टीम शेखपुरा भेजा है और टीम पहुंचकर कर जिले के कोसरा ,गोसायमढी ,हुसैनाबाद,बादशाहपुर ,सुदासपुर ,पिंजरी ,सारिका गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। टीम में कालाजार के निदेशक डॉ राजेश पांडेय डब्लू एच ओ के डॉ सरोस जावेद शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें